Police got a big success against drugs: नशे के खिलाफ कमिश्नरेट पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में अफीम और लाखों की ड्रग मनी सहित 02 काबू

Gaurav Nagpal
Gaurav Nagpal
2 Min Read
Police got a big success against drugs

Police got a big success against drugs: क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल जालंधर, नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस आयुक्त स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर पुलिस ने एक अंतरराज्यीय अफीम तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

पुलिस कमिश्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि स्पेशल सेल जालंधर ने एक गुप्त सूचना पर दकोहा गेट जालंधर के पास जाल बिछाया था, तभी उन्हें एक कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस को सूचना मिली थी कि कार कुख्यात ड्रग तस्कर कप्तान सिंह चला रहा है, जो झारखंड से अफीम लाकर जालंधर में बेचता है. स्वपन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने उसकी तलाशी लेने पर उसकी कार से 3.5 किलोग्राम अफीम बरामद की, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

cp jalandhar swapan sharma
cp jalandhar swapan sharma

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि थाना कैंट जालंधर में एफआईआर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान पुलिस को एक अन्य आरोपी मान सिंह का पता चला, जो कप्तान सिंह के साथ ड्रग्स का कारोबार करता था. पुलिस ने मान सिंह को गिरफ्तार कर सात किलो अफीम, 4 लाख रुपये की ड्रग मनी और एक हुंडई आई-20 कार बरामद करने में सफलता हासिल की. पुलिस आयुक्त ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और विवरण बाद में साझा किया जाएगा।

itree network solutions +91-8699235413
Share This Article
Leave a comment