जालंधर: थाना भारगो कैंप की पुलिस ने बूटा मंडी में एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में चार को किया गिरफ्तार, हथियार बरामद

Gaurav Nagpal
Gaurav Nagpal
2 Min Read

जालंधर, पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में थाना भारगो कैंप की पुलिस ने बूटा मंडी चारा मंडी में एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि अजय कुमार पुत्र विक्रमजीत सिंह निवासी देयोल नगर नजदीक दुर्गा शक्ति मंदिर भारगो कैंप जालंधर ने शिकायत दी थी कि उसका बड़ा भाई दीपक कुमार उर्फ ​​दीपू निगम में सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत था। अजय ने बताया कि मोहल्ला जल्लोवाल आबादी के रहने वाले अवतार सिंह उर्फ ​​तारी ने दीपक से 1.50 लाख रुपये लिए थे। 20 अगस्त को शाम करीब 7 बजे उसका भाई और उसका दोस्त अनिल कुमार उर्फ ​​गग्गू उक्त पैसे लेने के लिए बूटा मंडी जालंधर गए थे।

cp jalandhar swapan sharma
cp jalandhar swapan sharma

जहां अवतार सिंह तारी ने 9-10 लोगों के साथ उनके साथ झगड़ा किया और उन्हें घायल कर दिया। उन्होंने कहा कि उनके भाई दीपक को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई और अनिल कुमार गग्गू को भी चोटें आईं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए थाना भार्गव कैंप जालंधर में एफ. आईआर दर्ज की गई।

थाना भार्गव कैंप के प्रभारी अशोक कुमार ने मामले की जांच के दौरान हमलावरों की पहचान अवतार सुमन उर्फ ​​तारी पुत्र हरबंस लाल निवासी एच.एन. 305 न्यू जल्लोवाल आबादी जालंधर, जॉनी पुत्र हरबंस लाल जल्लोवाल आबादी जालंधर, विजय कुमार वासी जल्लोवाल आबादी जालंधर और रजत नाहर उर्फ ​​नोना पुत्र रशपाल सिंह निवासी एच.एन. 108 टावर एन्क्लेव जालंधर के रूप में की। उन्होंने बताया कि इन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आरोपी जॉनी और रजत नाहर नोना के पास से घटना में प्रयुक्त दो चाकू (दातर) बरामद कर लिये गये हैं. मामले की आगे की जांच की जा रही है और विवरण बाद में साझा किया जाएगा।

itree network solutions +91-8699235413
Share This Article
Leave a comment