क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: जालंधर में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच एनकाउंटर हुआ है. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर और जग्गू भगवानपुरिया के करीबी सहयोगी कन्नू गुज्जर को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में कन्नू गुज्जर गंभीर रूप से घायल हो गया और वर्तमान में उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने शुरुआती बरामदगी में 2 हथियार, बाद की तलाशी में 6 अतिरिक्त हथियार जब्त किए, जिससे कुल 8 हथियार बरामद हुए। बरामद हथियारों में 8 पिस्तौल, 55 जिंदा राउंड और 8 कारतूस शामिल हैं।
कन्नू गुज्जर के खिलाफ पहले से ही जघन्य अपराध की 8 एफआईआर दर्ज हैं। इस गिरफ्तारी से इस गिरोह से गिरफ्तार किए गए कुल 10 सहयोगी और 16 हथियार हो गए हैं। यह गिरफ्तारी और हथियारों की बरामदगी जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के लिए एक बड़ा झटका है और जालंधर पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।