जालंधर: पीर दरगाह विवाद में लापरवाही बरतने के आरोप में भार्गव कैंप थाने के एसएचओ हरदेव सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। एडीसीपी सिटी-2 हरिंदर सिंह गिल ने कार्रवाई करते हुए यह फैसला लिया। मामला वार्ड नंबर 41 की पीर दरगाह का है, जहां प्रधानगी को लेकर विवाद हुआ था।
आप नेता और पार्षद शबनम के पति अयूब दुग्गल ने आरोप लगाया कि विवाद के दौरान एसएचओ हरदेव सिंह मौके पर मौजूद होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की। इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने थाना भार्गव कैंप के बाहर प्रदर्शन किया।
लापरवाही की पुष्टि के बाद एडीसीपी ने हरदेव सिंह को पुलिस लाइन भेजने के आदेश दिए। फिलहाल एसआई सुखवंत सिंह को कार्यकारी एसएचओ नियुक्त किया गया है।