क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : पंजाब के अमृतसर जिले में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां 28 वर्षीय युवक जुगराज सिंह उर्फ तोता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना थाना मेहता के अंतर्गत गांव चन्ननके में हुई, जहां तीन अज्ञात हमलावरों ने जुगराज पर बेहद नजदीक से फायरिंग की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे और पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस हत्याकांड की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली है। पोस्ट में हत्या का कारण जुगराज द्वारा गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का साथ देना बताया गया है। साथ ही एक चेतावनी भी दी गई है – “जो भौंक रहे हैं, वे भी तैयार रहें। हमारा ध्यान सभी पर है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी बंबीहा गैंग जग्गू भगवानपुरिया के करीबी करनवीर सिंह और उनकी मां हरजीत कौर की हत्या करवा चुका है। पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए जांच कर रही है और हत्यारों की तलाश जारी है।