क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : पंजाब के पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब ने एक बार फिर ‘तनखैया’ घोषित कर दिया है। शनिवार को तख्त से जारी आधिकारिक आदेश में कहा गया कि सुखबीर बादल को दो बार तलब किया गया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए, जिसके चलते यह फैसला लिया गया।
तख्त के आदेश के अनुसार, सुखबीर बादल पर सिख सिद्धांतों, मर्यादाओं और पंज प्यारों के आदेशों के उल्लंघन का आरोप है। साथ ही, उन्होंने तख्त की प्रबंधक समिति के अधिकारों में दखल दिया और 9 व 10 मई 2023 को हुई बैठकों के निर्णयों को सार्वजनिक रूप से चुनौती दी। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि इस पूरे विवाद में उनकी भूमिका “महत्वपूर्ण और साजिशपूर्ण” रही।
पंज प्यारों ने सुखबीर बादल को 21 मई और 1 जून को तख्त के समक्ष पेश होकर अपना पक्ष रखने का अवसर दिया था, लेकिन वह दोनों बार अनुपस्थित रहे। इसके बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी के विशेष अनुरोध पर उन्हें 20 दिन का अतिरिक्त समय दिया गया, बावजूद इसके वह तीसरे मौके पर भी उपस्थित नहीं हुए।
तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब का यह निर्णय सिख धार्मिक मर्यादाओं के उल्लंघन के खिलाफ सख्त रुख का संकेत देता है।