जालंधर: श्री राम नवमी के उत्सव पर रस्ता मोहल्ला में प्रभात फेरी का आयोजन

Gaurav Nagpal
Gaurav Nagpal
3 Min Read

आ ही गए रघुनंदन सजवा दो द्वार द्वार स्वर्ण कलश रखवा दो बंधवा दो बंधन बार

क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल, जालंधर : श्री सिद्ध बाबा बिल्लियां वाला मंदिर  रस्ता मोहल्ला में श्री गौर हरि संकीर्तन मंडल की ओर से विशाल भव्य प्रभात फेरी निकाली गई। आयोजन समूह मोहल्ला निवासियों ने किया कार्यक्रम का शुभ आरंभ कुलदीप मेहता नीरज कोहली सनी दुआ दीपक शर्मा यनकील कोहली प्रवीण वासन जगन्नाथ प्रभु ने मंगला चरण गुरु वंदना वैष्णव वंदना से किया।

नीरज कोहली ने जय जय राधा रमन जय जय राधा रमन का संकीर्तन करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया तापस प्रभु ने जय गोबिंद जय गोपाल केशव माधव दीनदयाल कीर्तन करते हुए सभी को आनंदित किया और कुलदीप मेहता जी ने जय जय गोपाल पारा धाम जय जय गुरुदेव गुरुदेव जय जय गुरुदेव का नाम संकीर्तन करते हुए गुरु महाराज जी की महिमा का वर्णन किया और परवीन वासन जी ने श्री राम जय राम जय जय राम श्री राम जय राम जय जय राम की अदभुद कीर्तन करते हुए सभी को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के जन्म उत्सव की बधाई दी और मंगल गीत गाए।

प्रभात फेरी श्री सिद्ध बाबा बिल्लियां वाला मंदिर से होते हुए स्वर्गीय अजय कनौजिया, सुरेश कुमार, अशोक अनुज, अशोक भंडारी, जतिंदर टेलर, चाचा शर्मा, वासु करियाणा स्टोर, जतिन शर्मा के निवास स्थान से होते हुए श्री मंदिर में जोरदार स्वागत के साथ विश्राम हुए। प्रभातफेरी का जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत हुआ पालकी की सेवा मिंटू भाखडी, मुनीश भारद्वाज, जतिन नागपाल, वासु नागपाल ने की।

प्रभात फेरी में हर्ष दुआ, सोनू जतिंद्र टेलर, जगन्नाथ प्रभु,रिंकू शर्मा, मनी बिल्ला, बिट्टू अरोड़ा, बलि बिट्टू, राजा साहिब, आशु ठुकराल, संजीव मनचंदा, गोविंदरपाल दुआ, अश्विनी कुमार, रोहित शर्मा, गौरव बाली, जतिन शर्मा, कुलदीप मेहता, परवीन वासन, रमन, हरि, सनी दुआ, अशोक अनुज शर्मा, राजू कनौजिया, पंडित ओम प्रकाश शास्त्री, नीरज कोहली, दीपक शर्मा, वासु नागपाल, अमरजीत सिंह, राज कुमार, गुरु दास, हिमांशु अरोड़ा, दीपक अरोड़ा, धर्मपाल अरोड़ा, विकास मेहरा, नरेंद्र कालिया, शुभम कुमार, रोहित सिक्का, सुरेश कुमार, अशोक गहलोत, निमाई दास, अशोक भंडारी, पकिल कोहली, सोनिया शर्मा, ईशा दुआ, रजनी शर्मा , संतोष रानी, माया रानी, राज रानी वधवा, सीता देवी, प्रकाश रानी, कमला रानी, सुनीता कालिया, प्रिया रानी, कमला कश्यप, मूर्ति आंटी, सुनीता नारंग, रोज़ी शर्मा, कुन्ती कत्याल, पुष्पा मदान, नेहा चोपड़ा, रोहिणी भाभी और बड़ी संख्या में ठाकुर जी के भक्त शामिल थे

itree network solutions +91-8699235413
Share This Article
Leave a comment