क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा (आईपीएस) के निर्देशों के तहत कारों और रेस्टोरेंट के बाहर शराब पीने के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व श्री आदित्य आईपीएस, एडीसीपी सिटी 2 जालंधर और श्री आतिश भाटिया पीपीएस, एसीपी ट्रैफिक ने किया और शाम 7 से 11 बजे के बीच कई स्थानों पर चेकिंग की गई, जहां लोग कारों और रेस्टोरेंट के बाहर शराब पीते और पिलाते हैं। इस अभियान का उद्देश्य यह स्पष्ट करना था कि कानून का पालन न करने पर उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बनती क़ानूनी कार्रवाई और चालान काटे जाएंगे।
Leave a comment
Leave a comment