क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर में बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में सेना के कई जवान घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी मिली है कि सेना के 5 जवानों को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी मुताबिक जालंधर के सुची पिंड के पास आर्मी के ट्रक की एक अन्य ट्रक के साथ भयानक टक्कर हुई. इस घटना में सेना के कई जवान घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी मिली है कि एक ओवरलोड ट्रक पीएपी चौक की ओर जा रहा था, जबकि सेना का एक ट्रक अमृतसर की ओर जा रहा था। ऐसे में दोनों में भीषण टक्कर हो गई। इस दौरान आर्मी का ट्रक पलट गया। फ़िलहाल हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। पुलिस इसकी जांच कर रही है कि हादसा कैसे हुआ.