क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: जालंधर में कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्नी 175993 लाख वोट से जीत हासिल की है। चरणजीत सिंह चन्नी को को 390053 बीजेपी उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू को 214060 लाख और पवन कुमार टीनू को 208889 वोट मिले हैं। चन्नी शुरु से ही लीड बनाए हुए थे। इस सीट पर भाजपा दूसरे और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रही। जीत का सर्टिफिकेट लेने के लिए चन्नी काउंटिंग सेंटर पहुंचे जहां उन्होंने कांग्रेसी नेताओक का मुंह मीठा करवाया।
175993 लाख वोट से जालंधर लोकसभा सीट जीते चरणजीत सिंह चन्नी ! काउंटिंग सेंटर पहुंचे, नेताओं का करवाया मुंह मीठा !
Leave a comment
Leave a comment