क्राइम ख़बरनामा, गौरव नागपाल : आम आदमी पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हुए जालंधर वेस्ट के पूर्व विधायक शीतल अंगुराल पर ड्रग डीलर के साथ संबंधों को लेकर कई तरह के आरोप लग रहे हैं। शीतल अंगुराल की इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट मनी ठाकुर के साथ एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
वहीं आज अपने रोड शो के दौरान मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों में शीतल अंगुराल ने इस मामले में खुलासा करते हुए कहा कि यह तस्वीर तभी वायरल हुई है जब वह ‘आप’ छोड़ बीजेपी में शामिल हुए है।
शीतल ने कहा कि उन्हें जानबूझ कर निशाना बनाया जा रहा है। शीतल अंगुराल ने कहा कि मनीष ठाकुर कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह का भी चहेता रहा है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान से भी पूछा जाए कि मनीष ठाकुर कौन है। उन्होंने कहा कि जो उपचुनाव धुरी में हुए थे, उसमे मनीष ठाकुर क्या कर रहा था।
शीतल ने कहा कि मनीष ठाकुर आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है। शीतल ने कहा कि वह इस पूरे मामले में प्रशासन का सहयोग करेंगे तथा प्रशासन को जहां मेरी जरूरत पड़ेगी वहां पर वह सहयोग करने को तैयार हैं और अगर ऐसे मेरे परिवार को बदनाम किया जाएगा तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।