क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 200 ग्राम हेरोइन के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वेरका मिल्क प्लांट के पास युवक नशे की खेप लेकर जा रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने वेरका मिल्क प्लांट के पास जाल बिछाया था तभी पुलिस पार्टी ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को संदेह के आधार पर रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान दोनों से 200 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपियों की पहचान अजय पाल सिंह उर्फ काला पुत्र साहिब सिंह और विजय सिंह पुत्र कुन्नन सिंह निवासी गांव मंडयाला चोबल रोड थाना चाटीविंड अमृतसर के रूप में हुई है।
पुलिस ने उक्त आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए थाना डिवीजन 1 जालंधर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।