हरियाणा में दर्दनाक हादसा, स्कूल बस पलटी, 6 बच्चों की मौत कई घायल !

Gaurav Nagpal
Gaurav Nagpal
1 Min Read
Tragic accident in Haryana, school bus overturned,Tragic accident in Haryana, school bus overturned,

क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : हरियाणा के महेंद्रगढ़ में सुबह प्राइवेट स्कूल की एक तेज रफ्तार बस पलट गई। इस हादसे में 6 बच्चों की मौत होने की खबर है जबकि 20 बच्चे घायल बताए जा रहे है।  प्राप्त जानकारी अनुसार महेंद्रगढ़ के कस्बा कनीना में स्थित GL पब्लिक स्कूल की बस सुबह करीब 35 बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। इस बीच गांव उन्हानी के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ। जानकारी मुताबिक ड्राइवर बस को तेज गति से चला रहा था जिससे कि एकदम से बस का बैलेंस बिगड़ गया और बस पलट गयी।

बताया जा रहा है कि 5 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 1 ने अस्पताल में दम तोड़ा। महेंद्रगढ़ के एसपी अर्श वर्मा ने कहा कि सुबह करीब साढ़े आठ बजे की घटना है। ड्राइवर के शराब के नशे में होने की सूचना है। हम उसका मेडिकल करवा रहे हैं। वह ज्यादा तेज गति से स्कूल बस चला रहा था। जिस वजह से बस रोड से फिसल गई और पेड़ से टकरा गई।

itree network solutions +91-8699235413
Share This Article
Leave a comment