क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल जालंधर में थाना बारादरी के एरिया में 13 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जानकारी मुताबिक एक व्यक्ति ने करीब 4 माह तक 13 वर्षीय बच्ची के साथ रेप किया। जब बच्ची के पेट में दर्द शुरू हुआ तब परिवार को इस बात का पता चला। डॉक्टरों की जांच में पता चला कि उक्त बच्ची गर्भवती थी।
इस मामले में थाना नयी बारादरी की पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को जल्द पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
पीड़िता के पिता ने बताया कि जालंधर संत नगर रोड पर वह किराए पर रहता है और मोची का काम करता है। वह सुबह अपने काम पर चला जाता था और बच्ची घर पर अकेली होती थी। बेटी के पेट में एकदम से दर्द होने पर वह उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल जालंधर लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने जांच की तो पता चला कि बच्चे के प्राइवेट पार्ट्स पर जख़्म थे और वह गर्भवती हो चुकी थी। जिसके बाद पता चला कि उनके क्वार्टर के साथ रहने वाले एक व्यक्ति ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
आरोपी घर के अंदर घुसकर ये हरकत करता था। साथ ही आरोपी धमकियां देता था कि अगर उक्त बात उसने किसी से बताई तो वह पिता और उसे दोनों को नुकसान पहुंचाएगा। यही धमकियां देकर आरोपी ने बच्ची के साथ करीब 3 माह में कई बार रेप किया।