क्राइम खबरनामा , गौरव नागपाल : करीब ढाई साल बाद आज ढाई साल की दिलरोज़ को न्याय मिला है। लुधियाना की जिला अदालत ने आज हत्यारी नीलम को मौत की सजा सुनाई है. नवंबर 2021 में ढाई साल की दिलरोज़ की उसकी ही पड़ोसन ने बेरहमी से हत्या कर जमीन में दफना दिया था। गौरतलब है कि आरोपी महिला ने उस दिन परिवार की छोटी सी दुश्मनी के चलते बच्ची का अपहरण कर लिया और उसे सलेम टाबरी इलाके में एक सुनसान जगह पर ले जाकर रेत में दबा दिया। नीलम ने शिमलापुरी इलाके से स्कूटर पर दिलरोज का अपहरण कर लिया था और सलेम टाबरी इलाके में गड्ढा खोदकर उसे जिंदा दफना दिया था।
मासूम दिलरोज़ की हत्यारी नीलम को अदालत ने सुनाई मौत की सजा, पढ़ें
Innocent Dilrose got justice, murderer Neelam got death sentence
Leave a comment
Leave a comment