Notorious क्लब में Eastwood मालिक के बेटे-भतीजे पर हमला करने के मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

Notorious क्लब में Eastwood मालिक के बेटे-भतीजे पर हमला करने के मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : Case filed against accused for attacking son and nephew of Eastwood owner in Notorious Clubजालंधर के गुरु नानक मिशन चौंक के पास स्थित Notorious क्लब में EAST Eastwood Village मालिक के बेटे ओर भतीजे पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने TABBY भाटिया,सैहबी भाटिया, बंटी चावला,ओर एक अन्य के खिलाफ ग़ैर ज़मानती धाराओं का मामला दर्ज किया है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ़्तारी नहीं हुई है। बतादें कि बीते कुछ दिनों पहले NOTORIOUS कल्ब में रात करीब ढाई बजे ईस्टवुड विलेज के मालिक के बेटे और भतीजे पर कुछ युवकों ने बोतलों से हमला कर दिया था। दोनों को गंभीर चोटें आईं और उनके सिर में फ्रैक्चर हो गया। जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना 4 की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *