क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल, पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान स्थित हैकर्स की एक और कायराना हरकत को लेकर राज्य के लोगों को सतर्क किया है। पुलिस द्वारा जारी साइबर अलर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तानी साइबर अटैकर्स व्हाट्सऐप, फेसबुक और ईमेल के माध्यम से भारतीय नागरिकों को टारगेट कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि “Dance of the Hillary” नामक एक खतरनाक मैलवेयर का प्रसार किया जा रहा है, जो बैंकिंग जानकारी, पासवर्ड और व्यक्तिगत डेटा चुरा सकता है। इतना ही नहीं, यह मैलवेयर डिवाइस को रिमोट कंट्रोल की अनुमति भी दे सकता है।
लोगों से अपील की गई है कि वे किसी भी अनजान लिंक या संदिग्ध संदेशों पर क्लिक न करें और सतर्क रहें, ताकि साइबर अटैक से बचा जा सके।