क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल, भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव में कमी आने के बावजूद पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में भय का माहौल बना हुआ है। इसी बीच जालंधर में कुछ अज्ञात शरारती तत्वों ने देर रात पटाखे चलाकर मिसाइल हमले का भ्रम फैलाने की कोशिश की। इससे इलाके में दहशत फैल गई और लोग डरे-सहमे रहे।
थाना डिवीजन नंबर-8 की पुलिस ने एएसआई गुरमेल सिंह के बयान पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि जब टीम मौके पर पहुंची तो सभी आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस ने मामले में लोगों को गुमराह करने और माहौल बिगाड़ने के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें केस में नामजद किया जाएगा।