फगवाड़ा में विदेशी छात्र की चाकुओं से गोदकर हत्या

Gaurav Nagpal
Gaurav Nagpal
1 Min Read

फगवाड़ा;  सूडान के एक छात्र की रातोंरात पीजी में घुसे 6-7 युवकों द्वारा चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जबकि एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना गांव महेड़ू स्थित स्टार होम्स पीजी में आज सुबह करीब 4 बजे हुई।

हमले में मोहम्मद बड़ावाला युसुफ अहमद की मौत हो गई, जबकि घायल अहमद मोहम्मद को जालंधर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने 6 आरोपियों के नाम से FIR दर्ज की है।

घायल छात्र ने बताया कि हमलावरों ने उन्हें और उनके भाई को चाकू मारा। मदद के लिए चिल्लाने पर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। SSP गौरव जल्द ही इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

itree network solutions +91-8699235413
Share This Article
Leave a comment