क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: मोहाली के फेज-5 में स्थित एक लोहे की डाई बनाने वाली फैक्ट्री में सोमवार सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। हादसे में 9 महीने की बच्ची की मौत हो गई, जबकि फैक्ट्री की एक महिला कर्मचारी और मालिक झुलस गए।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पा लिया गया है। बच्ची का शव फैक्ट्री के अस्थाई केबिन में एक बैड के पास मिला।
फायर अफसर सुरेश कुमार ने बताया कि आग बिजली की लटकी हुई तारों के कारण लगी। सिलेंडर ब्लास्ट जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। फैक्ट्री किराए पर चलाई जा रही थी और पेंट्री का केबिन अंदर बनाना सुरक्षा के लिहाज से गलत था।
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।