क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: पंजाब सरकार की “युद्ध नशे के विरुद्ध” मुहिम को बल देते हुए जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़े नशा तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस कमिश्नर श्रीमती धनप्रीत कौर के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से 13 किलो 100 ग्राम हेरोइन, 5 अवैध .32 बोर पिस्तौल, 12 जिंदा कारतूस, 3 मैगजीन, 3 लक्जरी गाड़ियां और ₹22,000 की नकदी बरामद हुई है।
मुख्य आरोपी शिवम सोढ़ी उर्फ शिवा और बरिंदर सिंह उर्फ बब्बू को पहले गिरफ्तार किया गया था, जिनके खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 8 में NDPS और आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज है। पूछताछ के आधार पर तीसरे आरोपी सुखजीत सिंह उर्फ सुखा को 23 जून 2025 को पकड़ा गया, जिसके पास से 100 ग्राम हेरोइन और तीन अवैध पिस्तौल मिले। सुखा पहले से एक आपराधिक केस में नामजद है।
फिलहाल पूरे नेटवर्क की जांच और वित्तीय पहलुओं की पड़ताल जारी है। जालंधर पुलिस ने वादा किया है कि नशा कारोबार से जुड़े हर व्यक्ति को कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।