क्राइम, खबरनामा, गौरव नागपाल: पंजाब की 13 सीटों पर 1 जून को वोटिंग होगी. इस बीच जिन कैंडिडेट्स के नाम का एलान हो चुका है वो चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. इस कड़ी में फरीदकोट से बीजेपी उम्मीदवार Hans Raj Hans भी प्रचार के लिए फरीदकोट पहुंचे. जहां उन्हें रोड शो के दौरान किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा।
संयुक्त किसान मोर्चा ने उनके काफिले को काले झंडे दिखाकर विरोध जताया। इस प्रदर्शन के दौरान किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बता दें कि किसान संगठनों ने चुनाव से पहले ही ऐलान कर दिया था कि पंजाब में बीजेपी नेता के गांवों में आने पर उनका पुरजोर विरोध किया जाएगा।
इस मौके पर किसानों ने कहा कि वे निजी तौर पर हंस राज हंस के विरोधी नहीं हैं, बल्कि वे उस पार्टी के उम्मीदवार हैं, जिसकी सोच किसान और मजदूर विरोधी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमें दिल्ली में घुसने नहीं दिया, अब हम उनके नेताओं को गांवों में घुसने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी का कोई भी नेता या उम्मीदवार जहां भी प्रचार करने जाएगा, हम उसका विरोध करते रहेंगे।