क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : लुधियाना पुलिस और गैंगस्टर के बीच आज सुबह मुठभेड़ हो गई। पुलिस गैंगस्टर सूरज को वेपन की रिकवरी के लिए बग्गा कलां इलाके में लेकर आई थी। इस दौरान गैंगस्टर ने चकमा देकर पुलिस मुलाजिमों पर फायरिंग शुरू कर दी।
अपना बचाव करते हुए पुलिस कर्मियों ने भी क्रॉस फायरिंग की। गोलीबारी के दौरान गैंगस्टर के एक गोली है। फिलहाल घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गैंगस्टर गोपी लाहोरिया गैंग का गुर्गा है।
गैंगस्टर सूरज ने 26 नवंबर 2024 को टिब्बा रोड पर एक बर्थ डे पार्टी में युवकों पर हमला किया था। मौके पर पहुंचे पीसीआर दस्ते के पुलिस मुलाजिम पर सूरज ने दात से वार किया था। उसी केस में पुलिस उसे काफी समय से ढूंढ रही थी।
बदमाश पर पहले भी कई मामले आपराधिक दर्ज है। पुलिस आरोपी की हालत में सुधार आने पर उसे रिमांड पर लेगी। पुलिस ने अभी तक इस गैंग के 5 लोग काबू कर लिए है जबकि अभी 4 से 5 बदमाश फरार है।