क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : पंजाब के जालंधर शहर के पॉश इलाके मोता सिंह नगर में गुरुवार दोपहर एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध हालात में हत्या कर दी गई। आरोप है कि हत्या के बाद चोर घर से सोने के आभूषण और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। यह वारदात भाजपा नेता अशोक सरीन हिक्की के रिश्तेदार और सेवानिवृत्त अकाउंटेंट भीमसेन दुग्गल के घर में हुई।
बताया जा रहा है कि घटना दोपहर 12 से 2 बजे के बीच हुई, जब दुग्गल अपनी पत्नी के लिए हवन का सामान खरीदने बाजार गए थे। लौटने पर उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा बंद है और भीतर से कोई जवाब नहीं मिल रहा। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खोलने पर पता चला कि उनकी पत्नी विनोद कुमारी (70) अर्धमूर्छित हालत में पड़ी थीं। डॉक्टर की जांच में महिला को मृत घोषित कर दिया गया।
शाम को रिश्तेदारों की सलाह पर जब घर की तलाशी ली गई, तो सोने के कंगन, अंगूठियां और मोबाइल फोन गायब मिले। महिला के हाथों पर चोट के निशान और नीले पड़े शरीर से हत्या की आशंका गहराई।
सूचना मिलने पर थाना डिवीजन नंबर-6 के प्रभारी सब-इंस्पेक्टर भूषण कुमार मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में एडीसीपी मुख्यालय सुखविंदर सिंह, एसीपी रूपदीप कौर, डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी गई।
पुलिस ने हत्या और चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच जारी है। महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।