क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल; अमृतसर के थाना घरिंडा क्षेत्र में मंगलवार को हथियार तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक तस्कर घायल हो गया जबकि दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मौके से तीन पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, 70,000 रुपए ड्रग मनी और एक कार जब्त की है।
एसएसपी देहाती मनिंदर सिंह ने बताया कि तरसेम सिंह, अमरप्रीत सिंह और राजवीर सिंह नामक तीन युवकों को संदिग्ध कार से पकड़ा गया। पूछताछ के बाद तरसेम सिंह को और हथियारों की बरामदगी के लिए भकना क्षेत्र में ले जाया गया, जहां उसने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसएसपी ने बताया कि मार्च 2025 से अब तक तस्करों के खिलाफ 402 केस दर्ज कर 106 किलो हेरोइन और 1.80 करोड़ रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि नशा व हथियार तस्करी के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा।