क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर देहात के थाना शाहकोट की पुलिस पार्टी ने भारी मात्रा में हेरोइन सहित एक NRI को गिरफ्तार किया है। 07.06.2025 को पुलिस पार्टी मीवाल चौक, के पास चेक प्वाइंट पर थी, जब एक सफारी कार सफेद रंग, गाँव मीवाल की तरफ से आती हुई दिखाई दी।
जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो चालक ने गाड़ी को भगाने का प्रयास किया। गाड़ी रोककर चालक से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम गुरजिंदर सिंह उर्फ जिंदा निवासी ओंटारियो कनाडा, मौजूदा निवासी गांव पूनिया, थाना शाहकोट, जिला जालंधर बताया।
उसकी गाड़ी की तलाशी लेने पर 20 ग्राम हेरोइन, हेरोइन लगे 02 चांदी के कागज, एक लाइटर, एक पाइप, एक डिजिटल कांटा, 50 एटिजोलम गोलियां और 1,19,000/- रुपये भारतीय मुद्रा में ड्रग मनी बरामद हुई।
जिसके खिलाफ थाना शाहकोट में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। गुरजिंदर सिंह उर्फ जिंदा कनाडा का नागरिक है तथा लगभग 02 महीने से गांव पुनिया में रह रहा है। वह नशे का आदी है तथा क्षेत्र में नशे की तस्करी भी करता है।
उसे माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस हिरासत में लिया गया है। उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है। कनाडा में उसके खिलाफ नशा तस्करी के 02 मामले दर्ज हैं।