क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : अमृतसर के डीसीपी आलम विजय सिंह ने कहा है कि अमृतपाल सिंह की मां बलविंदर कौर को फिलहाल न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि ये गिरफ्तारी एहतियातन तौर पर की गई है।
अमृतपाल और उसके नौ साथियों को असम की डिब्रूगढ़ जेल (Dibrugarh Jail of Assam)से पंजाब की जेल में ट्रांसफर करने की मांग को लेकर आठ अप्रैल को बठिंडा में तख्त दमदमा साहिब से मार्च निकाला जाना था. ‘चेतना मार्च’ निकाले जाने से एक दिन पहले ही ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के मुखिया अमृतपाल सिंह की मां को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि अमृतपाल की मां बलविंदर कौर के अलावा उनके चाचा और तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.