जालंधर देहात पुलिस ने बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति पर अपशब्द लिखने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Gaurav Nagpal
Gaurav Nagpal
3 Min Read

क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल :जालंधर देहात पुलिस ने शरारती तत्वों द्वारा बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर जी की मूर्ति पर स्थापित कांच पर अपशब्द लिखने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 31.03.2025 को कुछ शरारती तत्वों द्वारा गांव नंगल (फिल्लौर) में बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर अपशब्द लिखकर माहौल खराब करने की कोशिश की गई थी।

इस सम्बन्ध में थाना फिल्लौर में मुकदमा दर्ज कर तुरन्त जांच आरम्भ कर दी गई। आरोपियों का पता लगाने के लिए अनुभवी टीमें/खुफिया टीमें तैनात की गईं। दिनांक 03.04.2025 को मुख्य आरोपी सुखबीर सिंह उर्फ ​​राजन पुत्र नरिन्दर सिंह व अवतार सिंह उर्फ ​​तारी पुत्र प्रेम सिंह निवासी नूरपुर चट्ठा, थाना सदर नकोदर, जिला जालंधर को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व चार मोबाइल फोन बरामद किए गए।

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि इन आरोपियों के विदेश में रहने वाले कुछ असामाजिक तत्वों के साथ संबंध हैं और इस तरह की वारदातों को अंजाम देकर पंजाब का माहौल खराब करने के लिए इन्हें विदेशों से फंडिंग मिल रही थी।

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने समाज में अशांति फैलाने एवं भय का माहौल पैदा करने के लिए निम्नलिखित स्थानों पर निम्नलिखित अवैध गतिविधियां की थीं:-

गांव नंगल (फिल्लौर) में डाॅ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर जातिवादी नारे लिखे गए थे।

फरवरी 2025, नकोदर में स्कूलों और पुलों पर घृणित (खालिस्तान समर्थक) नारे लिखना।

26 मार्च 2025 को विद्यावंती पार्क मोरावली, जिला होशियारपुर में असामाजिक गतिविधियां।

मार्च 2025 में बूटा मंडी जालंधर में डा. अम्बेडकर जी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास, जो पुलिस बर्बरता के कारण विफल हो गया।

फिल्लौर थाने में आरोपी के खिलाफ दर्ज मामले में आरोपी से यूएपीए एक्ट की धारा 10 व 13 के तहत गहन पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत में लिया जा रहा है, ताकि इस साजिश के पीछे के नेटवर्क की पहचान के लिए आगे की जांच की जा सके।

itree network solutions +91-8699235413
Share This Article
Leave a comment