क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर के वडाला चौक के पास वीरवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी की जान चली गई। मृतक सुनील गुप्ता (45) और उनकी पत्नी रवीना गुप्ता सुबह 5:30 बजे बाइक पर सवार होकर बाबा मुराद शाह माथा टेकने जा रहे थे। टीवी टॉवर के पास तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
दंपती सोढल रोड स्थित प्रीत नगर के रहने वाले थे। सुनील गुप्ता कबाड़ का कारोबार करते थे और छोटा हाथी भी चलाते थे। हादसे के बाद उनके बेटे और बेटी अनाथ हो गए हैं। बताया जा रहा है कि बीती रात उन्होंने अपनी 7 साल की बेटी का जन्मदिन पूरे परिवार के साथ मनाया था, और सुबह यह दिल दहला देने वाला हादसा हो गया।