क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर देहात पुलिस ने एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क के दिशा-निर्देशों के तहत आतंक फैलाने वालों के खिलाफ चल रही विशेष मुहिम में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक (जांच) सरबजीत राय और डीएसपी नकोदर सुखपाल सिंह के नेतृत्व में, थाना सिटी नकोदर प्रभारी इंस्पेक्टर अमन सैनी की टीम ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि एसएफजे का गुरपतवंत पन्नू, जो अमेरिका में रहकर भारत और पंजाब में खालिस्तानी झंडे और पोस्टर लगवाकर नफरत फैलाने की साजिश कर रहा है, उसकी शह पर कैनेडा निवासी बलकरण सिंह अपने भाई जशनप्रीत (नकोदर) और अन्य साथियों की मदद से यह काम करवा रहा है।
पहले से गिरफ्तार आरोपियों की पूछताछ में हिमाशु गिल उर्फ हिमाशु और अब्दुल रजाक बट उर्फ याकू का नाम सामने आया, जिन्हें 16 अप्रैल 2025 को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से घटनाओं में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। मामला थाना सिटी नकोदर में अपराध संख्या 32, दिनांक 13.01.2025 को बीएनएस की धाराओं 196, 148, 61(2) के तहत दर्ज है।