क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर से बेहद दुःखद खबर सामने आई है। आज सुबह बस और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 से अधिक घायल हो गए। जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी मुताबिक टूरिस्ट बस यात्रियों को लेकर दिल्ली से जम्मू की तरफ जा रही थी। भोगपुर में काला बकरा इलाके में बस आगे चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। ट्रॉली पलट गई।
हादसे में बस के ड्राइवर सुखविंदर और यात्री कुलदीप सिंह की मौके पर ही मौत गई । आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। इसके बाद थाना भोगपुर पुलिस को घटना की सूचना दी गई। फिलहाल हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। जांच के बाद पुलिस मामले में उचित कार्रवाई करेगी।