क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने हेरोइन तस्करी में शामिल 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 100 हेरोइन बरामद की है।जानकारी मुताबिक बस्ती पीरदाद रोड से लेदर कांप्लेक्स तक नियमित गश्त के दौरान पुलिस टीम ने एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो कार रोक कर तलाशी ली। इस दौरान पुलिस ने 100 ग्राम हेरोइन बरामद की।
आरोपियों की पहचान शिवांश, पुत्र धर्मेंद्र कुमार, निवासी दिलबाग नगर, जॉनी पुत्र राम लखन, निवासी दिलबाग नगर, जालंधर; कंवरपाल सिंह पुत्र हरभजन सिंह, निवासी गांव हुसेवाल तलवंडी, कपूरथला; सुनील सिंह पुत्र स्वर्गीय कुलवंत सिंह, निवासी बस्ती दानिशमंदा, जालंधर; और पंकज जोशी, पुत्र दुआनाथ, निवासी दिलबाग नगर, जालंधर के रूप में हुई है। सभी पर पुलिस स्टेशन बस्ती बावा खेल, जालंधर में एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज FIR की गई है । आरोपियों के खिलाफ पहले से ही एनडीपीएस के मामले चल रहे हैं।