एक्शन में नज़र आए पुलिस कमिश्नर आईपीएस स्वपन शर्मा, पुलिस थानों का किया औचक निरीक्षण !

Gaurav Nagpal
Gaurav Nagpal
2 Min Read

क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल:  शहर की सुरक्षा को जमीनी स्तर पर सुनिश्चित करने के लिए जालंधर पुलिस के नए कमिश्नर आईपीएस स्वपन शर्मा ने आज शहर के विभिन्न फील्ड कार्यालयों के साथ-साथ पुलिस थानों का दौरा किया और अपराध शाखा के कार्यालयों का निरीक्षण किया।

इस दौरान कमिश्नर ने थाना प्रबंधन, अपराध रिकार्ड से संबंधित अभिलेखों की जांच की तथा हवालात कक्षों का निरीक्षण किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि यह सुनिश्चित करने के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं कि हर पुलिस स्टेशन और अपराध शाखा को एक नया रूप मिले। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों को परिश्रमपूर्वक, ईमानदारी से काम करने के लिए प्रोत्साहित किया।

बता दें आईपीएस स्वपन शर्मा जालंधर के नए पुलिस कमिश्नर नियुक्त हुए हैं। उन्होंने पिछले महीने ही कार्यभार संभाला हैं। चार्ज संभालने के दौरान उन्होंने कहा था कि शहर को नशा मुक्त बनाना मुख्य लक्ष्य और शहर को चोरी, स्नैचिंग, लूटपाट जैसी घटनाओं से मुक्त कराना और ट्रैफिक व्यवस्था को शत-प्रतिशत दुरुस्त कर शहरवासियों को स्वच्छ व शांतिपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराना प्राथमिकता होगी।

पिछले दिनों में भी कमिश्नरआईपीएस स्वपन शर्मा द्वारा सभी थानों के इंचार्जों, मुंशी, एडीसीपी, एसएचओ, एसीपी, डीसीपी के साथ अहम मीटिंग की गई थी। इस दौरान भी उन्होंने सभी अधिकारियों निर्देश देते हुए कहा कि देर रात जो दुकानें खुली रहती हैं और रेहड़ी-फड़ियों के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या का हल किया जाए। साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि थानों में आ रहे मामलों का भी जल्द से जल्द हल निकाला जाए।

itree network solutions +91-8699235413
Share This Article
Leave a comment