क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: नकोदर सदर थाना पुलिस ने अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान जतिंदर सिंह उर्फ़ जतिन निवासी खानपुर ढड्डा थाना सदर नकोदर के तौर पर हुई है।
पुलिस ने बताया कि उक्त आरोपी के खिलाफ दिनांक 23/01/2018 को नकोदर सदर थाना में IPC की धारा 457,380 के तहत मामला दर्ज किया गया था और 03/11/2023 को माननीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती राणा कंवरदीप कौर द्वारा उसे भगोड़ा घोषित किया गया था। आरोपी जतिंदर सिंह उर्फ़ जतिन उर्फ़ जीतू को ASI जनक राज ने पुलिस पार्टी की मदद से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.