जालंधर देहात के एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क का एक्शन, मेहतपुर थाने के SHO-ASI सस्पेंड, पढ़ें मामला

Gaurav Nagpal
Gaurav Nagpal
1 Min Read

क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने मेहतपुर थाने के एसएचओ लखबीर सिंह और एएसआई धरमिंदर सिंह को सस्पेंड कर दिया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने अनुसूचित जाति के युवकों को थाने बुलाकर धमकाया और उनसे अशोभनीय हरकतें करवाने की कोशिश की।

जैसे ही यह शिकायत एसएसपी को मिली, उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों अधिकारियों को पुलिस लाइन में हाजिर होने के निर्देश दिए। इस घटना के विरोध में पीड़ित युवकों के परिजनों ने सोमवार देर रात थाने के बाहर धरना दिया और अन्य दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की।

मौके पर पहुंचे डीएसपी ओंकार सिंह बराड़ ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया।

इस मामले में डीएसपी शाहकोट ओंकार सिंह बराड़ ने कहा- इस घटना की जांच की जा रही है। फिलहाल दोनों को निलंबित कर दिया गया है और विभागीय जांच चल रही है। यदि कोई अन्य कर्मचारी इसमें दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

itree network solutions +91-8699235413
Share This Article
Leave a comment