क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल, जालंधर देहात पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन महिला नशा तस्करों को 60 नशीली गोलियां सहित गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान अनीता रानी पत्नी मंगत राम, रानी पत्नी मिंदा पुत्र जागर राम और प्रीति पत्नी हरजिंदर पुत्र राणा सभी वासी फिल्लौर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत गन्ना गांव के तौर पर हुई है।
एस.एस.पी. हरकमल प्रीत सिंह खख ने बताया कि पुलिस टीम ने 22 फरवरी को अनिता रानी को रोका और उसके पास से 70 नशीली गोलियां बरामद की। उससे पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने 24 फरवरी को रानी और प्रीति को गिरफ्तार कर उनके पास से 45-45 गोलियां बरामद की।
एस.एस.पी ने बताया कि पूछताछ करने पर आरोपियों ने खुलासा किया कि काफी समय से आसपास के इलाकों में नेटवर्क चलाकर ड्रग्स की सप्लाई कर रहे है। इन महिलाओं पर पहले से ही कई पुलिस थानों में एन.डी.पी.एस. के मामले दर्ज है।