क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर से एक बेहद दुःखद और दर्दनाक खबर सामने आई है। टीवी सेंटर के पास एक सड़क हादसे में दो दोस्तों की जान चली गई। दोनों दोस्त एक्टिवा पर सवार थे, तभी एक बोलेरो पिकअप गाड़ी ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया।
मृतकों की पहचान पंकज निजात्म (30) और मोहित (31) के रूप में हुई है। दोनों ही स्पोर्ट्स मार्केट में कारोबार करते थे। घटना के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही, पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर घटना की गहन जांच भी शुरू कर दी है। पिकअप चालक की पहचान की जा रही है और उसे जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।