क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल, जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा द्वारा किए गए तबादलों के तहत थाना नंबर 3 में एस.एच.ओ रमेश कुमार ने अपना कार्यभार संभाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने लोगों से इलाके को सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने नशा तस्करों और गैंगस्टरों को कड़ी फटकार लगाई कि वह अपनी बुरी गतिविधियों को रोककर एक अच्छे नागरिक बनें।
उन्होने कहा कि लोगों की जानमाल की सुरक्षा का दायित्व उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है साथ ही युवा पीढ़ी नशे के चंगुल में न फंसे ,नशे के कारोबार पर अंकुश लगाया जाएगा। वहीं कानून की अवहेलना करने वालों को भी नहीं बख्शा जाएगा।