क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर में पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने दोबारा से चार्ज संभाला है। चार्ज संभालते ही उन्होंने जालंधर के 13 पुलिस थानों के SHO बदल दिए। जिसके तहत थाना बस्ती बावा खेल में सब इंस्पेक्टर बलजिंदर सिंह ने एसएचओ के रूप में अपना पदभार संभाला लिया है. इससे पहले वह CP इन्वेस्टीगेशन टीम में कार्यरत थे। इस मौके पर उन्होंने थाना बस्ती बावा खेल क्षेत्र के लोगों से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उन्होंने बताया कि उनका सबसे पहला कार्य पुलिस और लोगों के बीच की खाई को दूर करना है। लोगों की जानमाल की सुरक्षा का दायित्व उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है साथ ही युवा पीढ़ी नशे के चंगुल में न फंसे ,नशे के कारोबार पर अंकुश लगाया जाएगा। वहीं कानून की अवहेलना करने वालों को भी नहीं बख्शा जाएगा।
थाना बस्ती बावा खेल में बलजिंदर सिंह ने संभाला एसएचओ का कार्यभार, पढ़ें
Baljinder Singh took charge of SHO
TAGGED:
थाना बस्ती बावा खेल, बलजिंदर सिंह
Leave a comment
Leave a comment