क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा के खिलाफ विजिलेंस की जांच तेज हो गई है। सोमवार दोपहर विजिलेंस की टीम विधायक को लेकर उनके समधि राजू मदान के बस्ती गुजां स्थित घर पहुंची। राजू मदान, जो विधायक की गिरफ्तारी के बाद से अंडरग्राउंड हैं, कई बड़े राज़ों के जानकार माने जा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, विजिलेंस को ऐसी फाइलें मिली हैं जो विधायक के रिश्तेदारों की संलिप्तता की ओर इशारा करती हैं। इसके चलते कार्रवाई का दायरा बढ़ाया गया है। राजू मदान और एक अन्य करीबी मखीजा की तलाश लगातार जारी है।
आरोप है कि रमन अरोड़ा ने फर्जी नोटिस और एनओसी जारी कर नगर निगम की साख को नुकसान पहुंचाया और सरकारी खजाने को करोड़ों रुपये का चूना लगाया। अवैध इमारतें, होटल और रेस्टोरेंट बनवाने में भी उनकी भूमिका सामने आई है। इनसे जुड़ी फाइलों और लेन-देन की जांच जारी है, और जल्द ही कई और लोगों पर भी कार्रवाई हो सकती है।