क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: : हरियाणा के पंचकूला से एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहाँ एक परिवार के सात सदस्यों ने जहर खाकर सामूहिक आत्महत्या कर ली। मृतकों में पति-पत्नी, उनके तीन बच्चे और दो बुजुर्ग शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, घटना सोमवार रात सेक्टर-27 में हुई, जब एक कार में सभी के शव मिले। कार पर देहरादून (उत्तराखंड) की नंबर प्लेट लगी थी। परिवार के सदस्य देहरादून के रहने वाले थे और बागेश्वर धाम में हनुमंत कथा सुनने पंचकूला आए थे।
ऐसा बताया जा रहा है कि परिवार आर्थिक तंगी और कर्ज से जूझ रहा था। इस घटना ने दिल्ली के बुराड़ी कांड की याद दिला दी, जहाँ 11 लोगों ने आत्महत्या की थी। पुलिस ने सभी शवों का पोस्टमॉर्टम कराया है और मामले की जाँच जारी है।