क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इन आतंकियों की साजिश पंजाब में किसी बड़ी हत्या को अंजाम देने की थी, लेकिन पुलिस ने समय रहते उनकी योजना को नाकाम कर दिया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से चार अवैध हथियार और 15 से ज्यादा जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। फिलहाल, पुलिस जल्द ही आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी और रिमांड पर लेकर उनसे गहन पूछताछ की जाएगी।
इस बड़ी गिरफ्तारी की जानकारी पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने साझा की है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इन आतंकियों के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं और वे किनसे संपर्क में थे।