क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर के शेखें गांव में प्रवासी युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। जिसका शव शेखें पुल के पास मिला है। मृतक के शव पर तेजधार हथियारों के निशान मिले है और गला भी कटा हुआ है। मृतक की पहचान पटेल निवासी शेखें के रूप में हुई है। जोकि जालंधर में रोजगार के लिए आया था। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि है कि हत्यारों ने लूट के प्रयास में इस वारदात को अंजाम दिया है।
जालंधर में प्रवासी युवक की बेरहमी से हत्या, फैली दहशत, पढ़ें
Leave a comment
Leave a comment