क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : शिरोमणि अकाली दल को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के पूर्व विधायक पवन कुमार टीनू ने आज पार्टी को अलविदा कह दिया और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की मौजूदगी में ‘आम आदमी पार्टी’ में शामिल हो गए.
आम आदमी पार्टी उन्हें जालंधर से मैदान में उतार सकती है क्योंकि आप के मौजूदा सांसद सुशील रिंकू आप छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. कुछ दिन पहले ही बीजेपी ने उन्हें जालंधर सीट से उम्मीदवार घोषित किया है.