(Young man murdered in Jalandhar) जालंधर के इस इलाके में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, पत्नी संग कहीं जा रहा था हमलावरों ने रास्ते में घेरा !

Gaurav Nagpal
Gaurav Nagpal
1 Min Read
Young man murdered in Jalandhar

क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : Young man murdered in Jalandhar जालंधर के बस्ती शेख ईलाके में पुरानी रंजिश के चलते युवक की चाकूओं से गोदकर कर दी गई । मृतक की पहचान बस्ती शेख के मोहल्ला चायआम के अंकित के रूप में हुई है।

मिली जानकारी मुताबिक अंकित अपनी पत्नी के साथ कहीं जा रहा था की रास्ते में ही करण नाम के युवक ने साथियों सहित अंकित व उसकी पत्नी पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया।

घायल अवस्था में अंकित को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

itree network solutions +91-8699235413
Share This Article
Leave a comment