कमिश्नरेट पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करीब 3 करोड़ रुपए और 3100 डॉलर की हवाला राशि के साथ एक काबू

Gaurav Nagpal
Gaurav Nagpal
2 Min Read
cp jalandhar swapan sharma

क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने हवाला कारोबार में शामिल एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके पास से 3100 अमेरिकी डॉलर सहित लगभग 3 करोड़ रुपये बरामद किए।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस स्टेशन नवी बारादरी जालंधर की टीम टी-प्वाइंट बशीरपुरा जालंधर के पास चेकिंग कर रही थी। उन्होंने बताया कि पुलिस को विश्वसनीय सूत्र से सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी शहर में अवैध हथियार, शराब और नशीली दवाएं बेच रहे हैं.

स्वपन शर्मा ने बताया कि इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम ने एक क्रेटा कार को जांच के लिए रोका और पुनीत सूद उर्फ ​​गांधी वासी, कटरा मोहल्ला नजदीक दशहरा ग्राउंड होशियारपुर, को गिरफ्तार किया। जब वह हवाला राशि की डिलीवरी देने जा रहा था।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से 2,93,05,800 रुपये, 3100 विदेशी मुद्रा (अमेरिकी डॉलर) बरामद किए. उन्होंने बताया कि पुलिस ने थाना न्यू बारादरी जालंधर में मामला दर्ज किया है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपी के संबंध का पता लगाया जा रहा है कि उसने हवाला का पैसा कहां से इकट्ठा किया और कहां पहुंचाना था।

itree network solutions +91-8699235413
Share This Article
Leave a comment