क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : 66 फ़ीट रोड क्यूरो माल मार्किट एसोसिएशन के विश्वा मित्र, बब्बू सिधाना, बंटी सिधाना, लाडी और अन्य दुकानदारों ने ADCP ट्रैफिक अमनदीप कौर की टीम के साथ मीटिंग की। एसोसिएशन के लोगों ने ट्रैफिक अधिकारियों से बातचीत कर दुकानदारों को आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए गुहार लगाई।
एसोसिएशन का कहना है कि अवैध पार्किंग को लेकर पुलिस द्वारा जो मुहीम चलाई जा रही है उसके तहत ग्राहकों के लिए वाहनों की पार्किंग न होने से दुकनदारों के समक्ष रोज समस्या आ रही है।
दुकानदारों का कहना है कि ग्राहक दुकानों के बाहर वाहन खड़ा करने से कतराते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि कहीं पुलिस की गाड़ी वाहन जब्त न करे। इस डर के कारण दुकानों पर ग्राहक नहीं आते और दुकानदारों को रोज बेकार बैठकर जाना पड़ता है। सेल्समैनों की सैलरियां तक निकालनी मुश्किल हुई पड़ी हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि ग्राहकों के वाहनों की पार्किंग के लिए दुकानदारों को राहत दी जाए।
ADCP ट्रैफिक अमनदीप कौर ने दुकानदारों की सभी समस्याओं को ध्यान से सुना। उन्होंने कहा कि इस समस्या का हल मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं है। इसके लिए उन्हें पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा से मिलना होगा।