कमिश्नरेट पुलिस ने चोरी के बाइक व एक्टिवा सहित 3 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार !

Gaurav Nagpal
Gaurav Nagpal
2 Min Read
3 arrested including stolen bike and Activa!

क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की गाड़ियां बरामद की हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दिलप्रीत सिंह उर्फ ​​दीपू पुत्र वरजिंदर सिंह निवासी 88/7 गुरदेव नगर जालंधर और मनिंदर सिंह उर्फ ​​विक्की पुत्र दविंदर सिंह निवासी 227. हरनामदास पुरा जालंधर। जो अपराधों में शामिल हैं, वह जालंधर में जेल चौक के पास चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार थे।

उन्होंने बताया कि इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जाल बिछाया और दो युवकों को मोटरसाइकिल पंजीकरण संख्या पीबी08-ईयू-5663 के साथ आते देखा. स्वपन शर्मा ने बताया कि पूछताछ के दौरान युवक गाड़ी के मालिक के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सके, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

cp swapan sharma
cp swapan sharma

पुलिस कमिश्नर ने आगे बताया कि गिरफ्तार युवकों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि उनका साथी बुद्ध प्रकाश सिंह पुत्र अमरीक सिंह निवासी 386बी मोहन विहार लधेवाली जालंधर भी उनके साथ वाहन चोरी में शामिल था।

इस संबंध में उन्होंने बताया कि पुलिस ने बुद्ध प्रकाश सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से एक एक्टिवा बरामद की है, जिस पर फर्जी नंबर प्लेट लगा हुआ है. आरोपियों ने चोरी की कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है और 3-4 दिन पहले जालंधर में लवली स्वीट्स रोड पर एक व्यक्ति से मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया है।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि उनके खिलाफ एफआईआर नंबर 34 दिनांक 21-04-2024 धारा 379बी, 34,411 आईपीसी के तहत पुलिस स्टेशन डिवीजन 2 जालंधर में दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि मनिंदर और दिलप्रीत के खिलाफ पहले भी शहर के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में मामले दर्ज हैं.

itree network solutions +91-8699235413
Share This Article
Leave a comment