क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर देहात के थाना शाहकोट पुलिस ने शेखेवाल गांव में दर्ज एक हत्या के मामले में शामिल एक व्यक्ति को अपराध के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एस.एस.पी. हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि 18 फरवरी 2025 की रात शाहकोट पुलिस स्टेशन को शेखेवाल गांव में हत्या की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक इंदरजीत सिंह की पत्नी कुलजीत कौर के बयान दर्ज किए।
उसने बताया कि रात करीब 8:30 बजे उसका पति गेट बंद करने के लिए बाहर गया था, तभी गुरसेवक सिंह उर्फ सोहल पुत्र परमजीत सिंह ने पशुओं का चारा काटने वाले चाकू से उस पर हमला कर दिया। आरोपी ने बार-बार वार किया, जिससे इंद्रजीत सिंह की मौत हो गई।
पुलिस टीम ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए घटना के 24 घंटे के भीतर ही आरोपी शेखेवाल निवासी गुरसेवक सिंह उर्फ सोहल (23 वर्ष) को को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार व्यक्ति को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा और आगे की जांच के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।