क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : डॉ. अंकुर गुप्ता आईपीएस SSP जालंधर-देहात के निर्देशानुसार समाज के बुरे तत्वों के खिलाफ एक विशेष अभियान में जालंधर पुलिस ने हाईवे लुटेरा गिरोह के सरगना संदीप कुमार उर्फ घोड़ा को 02 साथियों सहित गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बंदूक की नोक पर लुटे गए 07 मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है
इस संबंध में प्रेस को जानकारी देते हुए डॉ. अंकुर गुप्ता आईपीएस ने बताया कि लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश और सीआईए स्टाफ जालंधर देहाती और थाना भोगपुर की टीम नाका बंदी के सिलसिले में रानी भट्टी मोड़ मेन जीटी रोड काला बकरा पर मौजूद थी,
जहां उन्हें सूचना मिली कि संदीप कुमार उर्फ विशाल उर्फ घोड़ा पुत्र निर्मल सिंह निवासी किरायेदार भीम नगर नूरपुर और उसके साथी अक्षय और मोहित कुमार डकैती और चोरी करने के आदी है। संदीप कुमार उर्फ घोड़ा के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और अब वह जमानत पर जेल से बाहर है। ये तीनों अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लूटपाट करते हैं. आज तीनों चोरी की मोटरसाइकिल पर स्वर होकर चोरी के मोबाइल फोन बेचने की फिराक में जालंधर की तरफ से भोगपुर की तरफ आ रहे हैं।
इनके खिलाफ थाना भोगपुर जालंधर देहात में मामला दर्ज कर मुख्य सड़क को बंद कर दिया और चेकिंग शुरू कर दी, कुछ देर बाद तीनों आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार आते दिखे। जो पुलिस पार्टी को देखकर मोका से भागने की कोशिश करने लगा, जिसे पुलिस पार्टी ने पकड़ लिया। जिनके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल 07 मोबाइल फोन व 02 तेजधार हथियार (दातर) बरामद कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी संदीप कुमार उर्फ घोड़ा हाईवे लुटेरा गिरोह का मुख्य सरगना है, जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर धोगड़ी, पठानकोट बाईपास, लमान गांव, फोकल प्वाइंट, ट्रांसपोर्ट नगर, रामा मंडी, परागपुर रोड हाईवे के इलाकों में आतंक मचाया था।